
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की वजह से परिवार भी बंटता हुआ दिख रहा है. टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार भी दो अलग-अलग पार्टियों में बंट चुका है, जिसमें पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तो बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस के लिए प्रचार करती हुई दिख रही हैं.
गुजरात के 6 महानगरों में स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं जिसमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर है. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जहां बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए राजकोट में प्रचार कर रही हैं तो वहीं बहन नयनाबा कांग्रेस के लिए जामनगर में प्रचार कर रही हैं.

रिवाबा 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई थीं, लेकिन स्थानीय निकाय के चुनाव में पहली बार बीजेपी के मंच पर प्रचार के लिए पहुंची हैं. रिवाबा जडेजा कहना है कि ये क्षेत्रीय महासमेलन है, जिस वजह से वो यहां आयी हैं, साथ ही कहा, ''मैं बीजेपी की विचारधारा के साथ जुड़ी हुई हूं, इसलिए यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंची हूं.''

तो दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जामनगर में चुनाव प्रचार कर रही हैं. जामनगर में नयनाबा कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. जामनगर कॉर्पोरेशन के चुनाव में नयनाबा डोर टू डोर कैपेनिंग में प्रचार कर रही हैं.