scorecardresearch
 

गुजरातः निकाय चुनाव के प्रचार में बंट गया क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार!

गुजरात के 6 महानगरों में स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर प्रचार कार्य जोरों पर है. इस बीच क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार चर्चा में बना हुआ है. वजह यह है कि चुनाव प्रचार को लेकर परिवार में किसी एक दल का समर्थन नहीं है. पत्नी बीजेपी का तो बहन कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार में व्यस्त क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा (फोटो-गोपी घांघर)
चुनाव प्रचार में व्यस्त क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा (फोटो-गोपी घांघर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिवाबा राजकोट में बीजेपी के लिए कर रहीं प्रचार
  • 2017 में बीजेपी में शामिल हो गई थीं रिवाबा जडेजा
  • बहन नयनाबा जामनगर में कांग्रेस का समर्थन कर रहीं

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की वजह से परिवार भी बंटता हुआ दिख रहा है. टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार भी दो अलग-अलग पार्टियों में बंट चुका है, जिसमें पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तो बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस के लिए प्रचार करती हुई दिख रही हैं. 

गुजरात के 6 महानगरों में स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं जिसमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर है. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जहां बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए राजकोट में प्रचार कर रही हैं तो वहीं बहन नयनाबा कांग्रेस के लिए जामनगर में प्रचार कर रही हैं.

BJP के लिए प्रचार करतीं रविंद्र जडेजा की पत्नी (फोटो-गोपी)
BJP के लिए प्रचार करतीं रविंद्र जडेजा की पत्नी (फोटो-गोपी)

रिवाबा 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई थीं, लेकिन स्थानीय निकाय के चुनाव में पहली बार बीजेपी के मंच पर प्रचार के लिए पहुंची हैं. रिवाबा जडेजा कहना है कि ये क्षेत्रीय महासमेलन है, जिस वजह से वो यहां आयी हैं, साथ ही कहा, ''मैं बीजेपी की विचारधारा के साथ जुड़ी हुई हूं, इसलिए यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंची हूं.''

कांग्रेस के लिए जामनगर में प्रचार करतीं रविंद्र जडेजा की बहन (फोटो-गोपी)
कांग्रेस के लिए जामनगर में प्रचार करतीं रविंद्र जडेजा की बहन (फोटो-गोपी)

तो दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जामनगर में चुनाव प्रचार कर रही हैं. जामनगर में नयनाबा कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. जामनगर कॉर्पोरेशन के चुनाव में नयनाबा डोर टू डोर कैपेनिंग में प्रचार कर रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement