scorecardresearch
 

पानी-पानी हुआ सूरत, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

सूरत सहित पूरे दक्षिण गुजरात में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश जारी है. तेज हवा से कई इलाकों में पेड़ और कच्चे मकान गिर गए हैं. जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. इसके चलते प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

Advertisement
X
सूरत में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
सूरत में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

सूरत सहित पूरे दक्षिण गुजरात में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश जारी है. तेज हवा से कई इलाकों में पेड़ और कच्चे मकान गिर गए हैं. जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. इसके चलते प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह पोरबंदर से 280 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में यह दबाव केन्द्रित था . धीरे-धीरे इसके पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी दिशा की ओर बढ़ने और गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 65 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ऐहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement