256 दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए.
सूरत की लाजपुर जेल से रिहा होने के बाद ही हार्दिक ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. हार्दिक ने कहा कि हमें 56 इंच का सीना नहीं बल्कि अधिकार चाहिए. हार्दिक ने कहा कि अब मैं पूरे देश में घूम घूमकर कुर्मी समाज को एकजुट करूंगा.
हार्दिक की रिहाई के मद्देनजर सूरत में धारा 144 लगा दी गई थी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.
जेल से रिहा होते ही 'रोड शो'
हार्दिक पटेल के जेल से रिहा होते ही जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद हार्दिक ने सूरत में रोड शो किया.
Hardik Patel released from the jail, holds a road show in Surat (Gujarat) pic.twitter.com/ZOYvLPPYcr
— ANI (@ANI_news) July 15, 2016
जेल से रिहा होने के बाद हार्दिक पटेल ने सूरत के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
Hardik Patel released from the jail, offers prayer at a temple in Surat pic.twitter.com/34L9nx8uEg
— ANI (@ANI_news) July 15, 2016
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही हार्दिक को गुजरात उच्च न्यायालय ने देशद्रोह और हिंसा के मामले में जमानत दे दी थी. हार्दिक के स्वागत के लिए पाटीदार अनामत आंदोलन समिति 15 जुलाई को सुबह 10 बजे लोजपुर जेल के बाहर जमा हो गई. हार्दिक पटेल इस समिति के संयोजक हैं.