देशद्रोह के मामले में सूरत की जेल में बंद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत खराब होने के कारण हार्दिक को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने दो दिनों से अन्न जल त्याग कर रखा है. जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई.
हार्दिक को सूरत शहर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पटेल ने ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए लाजपोरे जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की थी.
लाजपोरे जेल के जेलर एस एल दौसा ने मीडिया को बताया था कि हार्दिक ने गुरुवार सुबह से भोजन करना बंद कर दिया है.