अगर आपको गुजरात में हार्ले डेविडसन बाइक पर कोई पुलिसवाला दिख जाए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. भारत में पहली बार किसी राज्य पुलिस ने अपने बेड़े में हार्ले डेविडसन को शामिल किया है और यह पहल गुजरात पुलिस ने की है.
गुजरात पुलिस को 6 कस्टमाइज हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 मोटरसाइकल मिली हैं। इस बाइक को खास तौर पर पुलिस के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. इसे चलाने के लिए गुजरात पुलिस ने 10 पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग भी दी है. गांधीनगर के SP वीरेंद्र यादव ने कहा कि इन बाइकों को गुजरात पुलिस के मॉर्डनाइजेशन के तहत लिया गया है. इनमें से दो बाइक अहमदाबाद पुलिस को दी गई हैं, जो VIP के एस्कॉर्ट में भी काम आएंगी.
इस बाइक को खास तौर पर क्विक एक्शन टीमों में शामिल किया जाएगा. वरिष्ठ मंत्रियों की सुरक्षा, आपातकाल और प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के हालात में इन बाइकों का खास तौर पर इस्तेमाल होगा. छह बाइक में से दो बाइक अहमदाबाद पुलिस को ओर दो बाइक गांधीनगर पुलिस को दी गई हैं.
4.70 लाख रुपये कीमत वाली छह बाइक गुजरात पुलिस ने खरीदी हैं. हालांकि इन बाइकों से राज्य में बढ़ते क्राइम को रोकने में कितना फायदा मिलता है, यह देखना दिलचस्प रहेगा.
हार्ले डेविडसन में क्या है खास
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 में नया एक्स वी-ट्विन इंजन लगाया गया है। इस इंजन को खास तौर पर शहरों में चलाने के लिए बनाया गया है। यह लिक्विड कूल्ड इंजन है जो शहर और हाइवे दोनों जगह अपनी उच्चतम क्षमता पर काम करता है। सिंगल ओवरहेड काम, फोर वॉल्व/हेड और 6 स्पीड ट्रांसमिशन कुल मिलाकर इस बाइक को रफ्तार और स्मूथनेस देते हैं. इसका इंजन इतना मजबूत हे कि ये 0 से 100 की स्पीड पर महज 5 सेकेंड में पहुंच जाता है.