गुजरात दंगों के नरोडा पाटिया केस में फैसला सुनाने वाली जस्टिस ज्योत्सना याग्निक को गुजरात सरकार जेड श्रेणी की सुरक्षा देगी.
जस्टिस याग्निक ने 2002 के नरोडा पाटिया दंगों के मामले में सजा सुनाई थी, जिसके तहत गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को जेल हुई थी. इससे पहले जस्टिस ज्योत्सना याग्निक को कई बार धमकी भरे खत ओर फोन कॉल आ चुके हैं.
अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश ज्योत्सना याग्निक ने गोधरा कांड के बाद भड़के इन दंगों में कोडनानी और बाबू बजरंगी को आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और धारा-302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया था.