Gujrat ByPoll Result 2020: गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इसे खुद की हार स्वाकार किया. बीजेपी ने सभी आठ सीटें जीतीं, तो कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक पटेल ने कहा कि जीत-हार से व्यापारी बदलते हैं, विचारधारा के समर्थक नहीं. मैं लडूंगा, जीतूंगा और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा.
हार्दिक पटले ने एक और ट्वीट किया और कहा कि उन्हें गुजरात विधानसभा उपचुनाव में लोगों का फैसला स्वीकार्य है. उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा, "हम कांग्रेस को मजबूत करने और जनता को वास्तविकता से अवगत कराने के लिए संघर्ष करेंगे. हम युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गांव और किसानों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे."
आठ सीटों पर हार के बाद गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने हार पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में राज्यसभा की एक सीट के लिये कांग्रेस के 8 विधायकों को पैसों के बल पर तोड़कर चुनाव जनता पर थोपा है. उन्होंने कहा, "हमारा अनुमान था कि जनता ऐसे तत्वों को परास्त करेगी, जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी. लेकिन लोकतंत्र में हम लोगों के जनादेश का स्वीकार करते हैं. हम निश्चित रूप से हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और पुनः लोगों की समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे. वर्तमान हालात में भी भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई."
चुनाव के दौरान अपनी विवादित ट्वीट की वजह से चर्चा में रहने वाले परेश धनानी ने ट्वीट किया और कहा कि परिणाम हमारी कमियों का आइना है, जनादेश को नतमस्तक होकर स्वीकार करता हूं. गुजरात विधानसभा उपचुनावों में मोरबी, गढ़डा, धारी, कपराडा, अबसाडा, लिंबडी, करजन और डांग सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल हैं. हालांकि, कांग्रेस को उम्मीद थी की वह 8 में से 4 सीटें जीत सकती है लेकिन कांग्रेस का खाता ही नहीं खुल पाया. भाजपा को 8 सीटें मिलने के साथ ही आने वाले दिनों में विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर 111 हो जाएगी. भाजपा ने कांग्रेस की परंपरागत सीट माने जानी वाली डांग और अबडासा सीट पर भी कब्जा कर लिया है और डांग से भाजपा प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है.
ये भी पढ़ें