scorecardresearch
 

सूरत: दो गुटों के बीच झड़प के बाद लगे पाकिस्तान के नारे, वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल और बिहार में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब गुजरात में दो समुदायों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. गुरुवार रात सूरत के अमरेली इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हुई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल और बिहार में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब गुजरात में दो समुदायों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. गुरुवार रात सूरत के अमरेली इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हुई. इसके बाद पाकिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

ये वीडियो अमरेली इलाके में स्थित कोसाड आवास का बताया जा रहा है. सूरत के अमरेली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसाड आवास में पिछले कुछ दिनों से हाशिम और मुन्ना माछी नामक गैंग के बीच झड़गा चल रहा था.

क्या था मामला?

गुरुवार देर रात दोनों गुट के लोग एक बार फिर से आमने- सामने आ गए. दोनों की ओर से जमकर पत्थर बरसाए गए.  सूचना मिलते ही सूरत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश में जुट गया. परिस्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को 4 राउंड टियर गैस भी छोड़ने पड़े थे.

Advertisement

कई लोगों को लिया गया हिरासत में

शुक्रवार की सुबह तक हालात पर काबू पाने के बाद पुलिस ने यहां कॉम्बिंग कर करीबन 40 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है. सूरत पुलिस के बड़े पुलिस अधिकारी भी डेरा डाले हुए है ताकि फिर कोई सामुदायक झगड़ा न शुरू हो जाए.

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां झगड़ा दो समुदायों के बीच नहीं था, बल्कि दो शराब माफियों के बीच हुआ था. जो अलग- अलग समुदाय के हैं. दो समुदायों के शराब माफियों के झगड़े से सामान्य लोगों का कोई लेना देना ही नहीं है. फिर भी उन्हें पुलिस के कहर का शिकार होना पड़ा है. दोनों समुदाय के स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों के घरों के दरवाजे तोड़कर उन्हें मारापीटा है. उनकी गाड़ियों के कांच भी तोड़े है.

डीसीपी बिपिन आहिर का कहना है कि फिलहाल हालाता सामान्य हैं, लेकिन जिन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement