scorecardresearch
 

गुजरात के जाने माने फोटो जर्नालिस्ट पद्म श्री जवेरीलाल महेता का निधन

जवेरीलाल महेता गुजरात में अखबार जगत के सबसे अनुभवी फ़ोटो जर्नालिस्ट थे. साल 1980 से वे गुजरात के जाने माने अखबार के साथ जुड़े थे. अखबार जगत में फ़ोटोग्राफ़ी का उन्हें 60 साल से अधिक वर्षों का अनुभव रहा. 97 साल आयु के चलते जवेरीलाल महेता लंबे समय से अस्वस्थ थे

Advertisement
X
PM मोदी के साथ जवेरीलाल महेता
PM मोदी के साथ जवेरीलाल महेता

गुजरात के जाने माने फोटो जर्नालिस्ट पद्म श्री जवेरीलाल महेता का सोमवार को निधन हो गया. साल 2018 में जवेरीलाल महेता को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 97 साल की आयु में जवेरीलाल महेता ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली. साल 2018 में भारत सरकार द्वारा जवेरीलाल महेता को साहित्य और शिक्षा क्षेत्र में पत्रकारिता में योगदान के लिए पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

जवेरीलाल महेता गुजरात में अखबार जगत के सबसे अनुभवी फ़ोटो जर्नालिस्ट थे. साल 1980 से वे गुजरात के जाने माने अखबार के साथ जुड़े थे. अखबार जगत में फ़ोटोग्राफ़ी का उन्हें 60 साल से अधिक वर्षों का अनुभव रहा. 97 साल आयु के चलते जवेरीलाल महेता लंबे समय से अस्वस्थ थे, जिन्होंने सोमवार शाम 7 बजे अंतिम सांस ली. वे अपने पुत्री के घर थे. जवेरीलाल महेता की अंतिमक्रिया 28 नवंबर को की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement