प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से पहले गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच अपनी मां हीरा बा से मुलाकात करेंगे.
8 बजे पीएम मोदी केवड़िया पहुंचेंगे और नर्मदा बांध का जायजा लेंगे. 9.30 बजे पीएम मोदी का नर्मदा पूजन का कार्यक्रम है. लगभग 10 बजे पीएम मोदी गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में पूजा करेंगे.
मोदी इसी दिन नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लेंगे, जिसका जलस्तर 138.68 मीटर हो गया है. दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.
मोदी सोमवार की देर रात गुजरात पहुंचें. लेकिन बांध पर जाने से पहले अपने घर जाकर 95 वर्षीया अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे.
The Prime Minister landed in Ahmedabad a short while ago.
Gujarat Governor Acharya Devvrat Ji, CM @vijayrupanibjp, Deputy CM @Nitinbhai_Patel, dignitaries and officials received him at the airport. pic.twitter.com/R9oPYgJeUc
— PMO India (@PMOIndia) September 16, 2019
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पहले ही ट्वीट कर चुके हैं, हम 17 सितंबर को अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिन पर केवाडिया में होने वाले 'नमामि देवी नर्मदा महोत्सव' में उनके स्वागत के लिए तैयारी हैं. महोत्सव के अवसर पर नर्मदा आरती का आयोजन भी किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल

भाजपा भी समूचे सप्ताह सेवा सपथ का आयोजन करेगी, जिसमें पार्टी प्रमुख अमित शाह सहित प्रत्येक भाजपा सदस्य भाग लेंगे. इस दौरान सफाई अभियान चलाया जाएगा और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान किया जाएगा.