scorecardresearch
 

3000 करोड़ में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की गैलरी में भरा पानी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन मानसून की पहली बारिश में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के व्यूइंग गैलरी के भीतर बारिश का पानी भर गया.

Advertisement
X
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. वहीं, गुजरात में मानसून की पहली बारिश में विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के व्यूइंग गैलरी के भीतर पानी भर गया. बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन मानसून की पहली बारिश में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के व्यूइंग गैलरी के भीतर बारिश का पानी भर गया. स्टैच्यू में बनी व्यूइंग गैलरी, और दूसरे हिस्से से बारिश का पानी टपक रहा है.

img_0772_062919055733.png

व्यूइंग गैलरी का हाल ये है कि बारिश का पानी इतना आ गया कि लोग गैलरी में खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. नर्मदा जिले में अब तक 2 इंच बारिश हुई है, लेकिन पहली ही बारिश में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अंदर तक पानी भर गया.

Advertisement

img_0778_062919055804.png

व्यूइंग गैलरी तक पानी आने के बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सीईओ आईके पटेल ने वहां का जायजा लिया. पटेल ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का पूरा ब्यौरा लिया, लेकिन स्टैच्यू को बनाने में खुद की कमियों को नजर अंदाज करते हुए आईके पटेल ने कहा कि व्यूइंग गैलरी की डिजाइन ही कुछ ऐसी बनाई गई है कि लोग यहां के मौसम का मजा ले पाए, लेकिन व्यूइंग गैलरी के अलावा स्टैच्यू के ऊपरी हिस्से स्टैच्यू की ऊपरी परत से भी कई जगह बारिश का पानी टपक रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर से अब प्रयास किया जा रहा कि पानी को अंदर तक आने से कैसे रोका जाए.

img_0775_062919055905.png

गौरतलब है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अंदर लिफ्ट से लेकर सारी सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन प्रतिमा बनाते समय बारिश का पानी गैलरी में आ रहा है. सरकार ने इस प्रतिमा को तीन हजार करोड़ की लागत से बनाया है, लेकिन इसकी पोल पहली ही बारिश में खुल गई.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement