गुजरात के भुज में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. दरअसल, भुज के मंकुआ इलाके में ट्रिपल एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा और बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों के मरने की खबर है.
मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को पास के ही जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ या कोई अन्य वजह रही. शुरुआत में 7 लोगों के मरने और 10 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी.
Gujarat: 7 dead and 10 injured after an auto collided with a truck near Mankuwa area of Kutch, earlier today. More details awaited. pic.twitter.com/1VyhpMBwzr
— ANI (@ANI) July 15, 2019
वहीं अभी मृतकों की अभी पहचान भी नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बता दें कि दिल्ली में भी आज (सोमवार) सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस ने एक ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना देशबंधु गुप्ता रोड पर हुई. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.