scorecardresearch
 

Gujarat: सौर ऊर्जा में गुजरात सबसे आगे, पीएम सूर्य घर योजना में 34% का योगदान

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में गुजरात ने 3.36 लाख सोलर रूफटॉप पैनल लगाकर देश में सबसे अधिक योगदान दिया है. यह कुल 34% हिस्सेदारी के साथ पहला राज्य बना. इससे न केवल ऊर्जा उत्पादन बढ़ा, बल्कि 1284 मीट्रिक टन कोयले की बचत और 1504 मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन में भी कमी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सरकार की सक्रियता से गुजरात ने एक बार फिर सौर ऊर्जा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गुजरात ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 3.05 लाख सोलर रूफटॉप पैनल लगाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लिया. अब तक राज्य में 3.36 लाख पैनल लगाए जा चुके हैं.

गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के अनुसार, यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है और इसका राष्ट्रीय योगदान 34% है. इस योजना के तहत गुजरात के 3.03 लाख उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार से कुल 2362 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली है.

सौर ऊर्जा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया

इस योजना को लागू करने में गुजरात पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (1.89 लाख पैनल), तीसरे पर उत्तर प्रदेश (1.22 लाख), चौथे पर केरल (95 हजार) और पांचवें स्थान पर राजस्थान (43 हजार) हैं.

सौर पैनलों से अब तक 1232 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन हुआ

गुजरात में लगे सौर पैनलों से अब तक 1232 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन हुआ है, जो 1834 मिलियन यूनिट पारंपरिक बिजली के बराबर है. इससे 1284 मीट्रिक टन कोयले की बचत और 1504 मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन में कमी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement