गुजरात के जामनगर में एक दो मंजिला घर गिर गया. शुक्रवार को देवूभाना चौक में हुए इस हादसे में तीन लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. मलबे को हटाया जा रहा है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
गुजरात में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह मकान जमींदोज हो रहे हैं. शुक्रवार की रात भी गुजरात के नाडियाड में एक दो मंजिला इमारत ढेर हो गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 5 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था. यह घटना सरकारी हाउसींग सोसयटी में हुई थी.
बता दें कि गुजरात में बारिश का कहर जारी है. गुजरात के नवागाम में सरदार सरोवर डैम ओवरफ्लो हो गया था जिसके बाद डैम के 7 गेट खोल दिए गए. सरदार सरोवर डैम से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नर्मदा, भरुच और वडोदरा जिले के गांवों को अलर्ट जारी किया गया है.