गुजरात की 2000 करोड़ की आईटी कंपनी साई इन्फोसिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के बंद हो जाने से 1500 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगारी के कगार पर हैं. कंपनी का मालिक सुनील कक्कड़ अब तक लापता है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पिछले 7 महीने की सेलरी दी जाए, जो उन्हें नहीं दी गई है.
अहमदाबाद की इस कंपनी के कर्मचारी पिछले कई दिनों से सुबह से शाम तक इसी उम्मीद में यहां आते हैं कि आज उन्हें 7 महीनों की बकाया सेलरी दे दी जाएगी. दरअसल कंपनी का सीएमडी और चेयरमैन सुनील कक्कड़ इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट और बैंक से मिली रिकवरी नोटिस के बाद से ही लापता है. वह पिछले 9 महीनों कर्मचारियों से कह रहा था कि उनके पास कुछ प्रोजेक्ट आने वाले हैं, जिसके बाद वह सबको सेलरी दे देगा. बाद में वह लापता हो गया.
फिलहाल तो कंपनी पर ताला लग गया है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उन्हें बकाया सेलरी नहीं दी गई, तो वे अहमदाबाद से गांधीनगर नरेन्द्र मोदी के दफ्तर तक रैली करेंगे.