scorecardresearch
 

CM और मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा देने से गुजरात सरकार का इनकार

गुजरात की बीजेपी सरकार विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे तो करती है, लेकिन उसके मंत्री अपनी संपत्ति की जानकारी देने से कतरा रहे हैं. सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया है. एक आरटीआई के जवाब में आनंदीबेन पटेल सरकार ने चौंकाने वाला जवाब दिया है.

Advertisement
X
AnandiBen Patel
AnandiBen Patel

गुजरात की बीजेपी सरकार विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे तो करती है, लेकिन उसके मंत्री अपनी संपत्ति की जानकारी देने से कतरा रहे हैं. सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया है. एक आरटीआई के जवाब में आनंदीबेन पटेल सरकार ने चौंकाने वाला यह जवाब दिया है.

दरअसल मुंबई के आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों की संपत्ति का पिछले 5 साल का ब्यौरा मांगा था. इस पर सरकार ने यह कहते हुए जानकारी देने से मना कर दिया कि मंत्रियों और मुख्यमंत्री की संपत्ति उनका निजी मामला है और इसका जनहित से कोई संबंध नहीं है.

अनिल गलगली का कहना है कि प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रियों की संपत्ति भी सार्वजनिक करने की बात कह रहे हैं, यहां तक कि आईएएस अधिकारियों की संपत्ति को सार्वजनिक करने की कोशिश कर रहे हैं, फिर गुजरात सरकार इससे क्यों इनकार कर रही है. कहीं न कहीं गुजरात में सूचना के अधिकार का कत्ल हो रहा है.

अनिल गलगली ने इस बारे में गुज़रात सरकार से अपील की है. अगर फिर भी वहां से जानकारी नहीं मिलती तो वह राज्य सूचना आयोग से गुहार लगाने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि मंत्रियों की संपत्ति को सार्वजनिक करने की मांग काफी समय से की जा रही है.

Advertisement

मोदी की नई वेबसाइट पर लिखा है, 'पारदर्शिता और जवाबदेही जनपक्षीय सरकार के दो प्रमुख आधार स्तंभ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें पूरा यकीन करते हैं. पारदर्शिता और जवाबदेही न सिर्फ सरकार को लोगों के करीब लाती है बल्कि उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाती है.'

Advertisement
Advertisement