गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में नाराज चल रहे फिक्स-पे वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए गुजरात सरकार ने बड़ा एलान किया है. गुजरात सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के वेतन में 63 फीसदी से लेकर 124 फीसदी तक बढ़ोतरी का एलान किया है.
लाखों कर्मचारियों को फायदा
गुजरात सरकार के इस एलान का लाभ 1,18,738 कर्मचारियों को मिलेगा. इससे सरकारी तिजोरी पर 1300 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा. कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का लाभ 1 फरवरी 2017 से मिलेगा.
फिक्स पे वाले सरकारी कर्मचारी 2006 से ही अपने वेतन में बढ़ोतरी के लिए लड़ाई लड़ रहे थे. सरकार की नई घोषणा के मुताबिक वर्ग 4 के कर्मचारियों को अब तक 10,400 रुपए वेतन मिल रहा था जिसे बढ़ाकर 16,624 रुपए कर दिया गया है. ये बढ़ोतरी 63 फीसदी से ज्यादा बैठती है.
वर्ग 3 के कर्मचारियों का वेतन अब तक 11,500 रुपए था. इसे बढ़ाकर अब 19,950 रुपए किया गया है. ऐसे कर्मचारियों की संख्या 99,852 है.
वर्ग 2 के सरकारी कर्मचारियों का वेतन 16,500 से बढ़ा कर 31,340 रुपए किया गया है. ऐसे कर्मचारियों की संख्या 15,722 है.
जिन फिक्स पे कर्मचारियों का वेतन17,000 रुपए था, उसे बढा कर 38,040 रुपए कर दिया गया है. ये बढोतरी 124 फीसदी बैठती है.