scorecardresearch
 

गुजरात: गिर के जंगल में शेर का वनकर्मियों पर हमला, 1 की मौत, 2 घायल

गिर के जंगल में दो आदमखोर शेरों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisement
X
शेर (फाइल फोटो)
शेर (फाइल फोटो)

गुजरात के गिर के जंगल में दो आदमखोर शेरों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए. दरअसल शेर ने सबसे पहले एक वनकर्मी पर हमला किया, इस वनकर्मी को बचाने के लिए दो और उसके साथी वहां पर पहुंचे. शेरों ने इसके बाद इनपर पर भी हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए.

घायल वन कर्मचारी को जूनागढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है, जहां एक वन कर्मचारी कोमा में है. गिर के जंगल में हर रोज की तरह रजनीश केशवाला जो शेरों को ट्रेन करने का काम करता था, वह आज भी सफारी खत्म होने के बाद शेरों को पिंजरे में बंद करने पहुंचा था. उसी वक्त शेरों ने रजनीश पर हमला कर दिया.

Advertisement

रजनीश को खींचते हुए शेर जंगल की ओर बढ़ने लगे, तभी वहां मौजूद दो कर्मचारी दिनेश ओर रशीद अपने साथी रजनीश को बचाने के लिए आगे बढ़े. इस दौरान दूसरे शेर ने इन दोनों पर भी हमला कर दिया.

दिनेश फिलहाल कोमा में है जबकि रशीद घायल है. वन कर्मचारी पर हुए हमले पर मुख्य वन अधिकारी डीटी वसावडा का कहना है कि फिलहाल दोनों आदमखोर शेरों को अब कैद कर रखा जाएगा. अब कभी भी इन शेरों को सफारी के लिए जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा. इन दोनों शेरों को अब आजीवन पिंजरे में ही रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement