गुजरात के गांधीनगर में ओएनजीसी की पाइप लाइन में धमाका हुआ है. कलोल की गार्डन सिटी इलाके में हुए इस धमाके की वजह से दो मकान ढह गए हैं. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि चार घायल हैं. आसपास के इलाके में डर का माहौल है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही ओएनजीसी के अधिकारी भी पहुंच रहे हैं.