scorecardresearch
 

गुजरात: ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस प्रदेश महासचिव गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में गुजरात साइबर क्राइम पुलिस ने गुजरात कांग्रेस के प्रदेश महासचिव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब 2 बजे साइबर क्राइम पुलिस की एक टीम, जिसमें 8 लोग शामिल थे, राजेश सोनी के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश सोनी.
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश सोनी.

गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश सोनी को ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब 2 बजे साइबर क्राइम पुलिस की एक टीम, जिसमें 8 लोग शामिल थे, राजेश सोनी के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.

शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा, 'कल रात जिस तरह से एक आतंकवादी को पकड़ा जाता है, उसी तरह से सामाजिक नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता राजेशभाई टी. सोनी को साइबर क्राइम पुलिस ने सुबह 4 बजे गिरफ्तार किया. उनकी पोस्ट को देखें तो ये स्पष्ट है कि उन्होंने केवल यह कहा कि हमारी बहादुर सेना के जवानों को उनकी वीरता का श्रेय मिलना चाहिए. सरकारी खजाने का पैसा प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए.'

गोहिल ने आगे कहा, 'अगर सेना के लिए आवाज उठाना या ये चिंता जताना कि उन्हें उचित श्रेय नहीं मिल रहा, अपराध है तो यह कैसे अपराध हो सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में गुजरात पुलिस के दुरुपयोग और सरकार की मामले दर्ज करने की नीति पर कड़ी टिप्पणी की थी. मुझे उम्मीद है कि पुलिस समझदारी से काम लेगी. राजेशभाई सोनी कोई आतंकवादी नहीं हैं, उनकी भावना साफ है कि सेना को श्रेय मिलना चाहिए. उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.'

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पूरा देश और कांग्रेस पार्टी सेना के साथ खड़ी है. उन्होंने चेतावनी दी, 'अगर सेना का समर्थन करना अपराध है तो मैं और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भी सेना के पक्ष में पोस्ट करेंगे और आवाज उठाएंगे. अगर सरकार में दम है तो हम सभी को जेल में डाल दे.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement