scorecardresearch
 

गुजरातः कोस्ट गार्ड के जवानों ने ईरानी नाव से बरामद की 425 करोड़ की हेरोइन, 5 आरोपी गिरफ्तार

ICG ने गुजरात के ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर बड़ी कार्रवाई की. कोस्ट गार्ड के जवानों ने 5 ईरानी नागरिकों को पकड़ा किया है. इनके कब्जे से 425 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई है.

Advertisement
X
गुजरात में कोस्ट गार्ड ने 425 करोड़ की हेरोइन पकड़ी है
गुजरात में कोस्ट गार्ड ने 425 करोड़ की हेरोइन पकड़ी है

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने गुजरात के कच्छ में बड़ी कार्रवाई की है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने ओखा के पास एक ईरानी नाव को पकड़ा है जिसमें चालक दल के 5 ईरानी नागरिक 425 करोड़ रुपये की 61 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी कर रहे थे. 

एजेंसी के मुताबिक गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) द्वारा शेयर किए गए एक खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती जहाजों आईसीजीएस मीरा बहन और आईसीजीएस अभीक को अरब सागर में तैनात किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि रात में एक नाव को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप गुजरते हुए देखा गया. आईसीजी जहाजों द्वारा उन्हें रुकने के लिए कहा गया. लेकिन दूसरी ओर से चेतावनी की अनदेखी की गई और ईरानी चालक दल ने भागने की कोशिश की. 

इसके बाद नाव का पीछा किया गया और आईसीजी जहाजों ने उन्हें घेर लिया. अधिकारी के मुताबिक नाव में ईरानी नागरिक थे, जिनके पास ईरान की नागरिकता थी. 5 सदस्यीय चालक दल के साथ एक ईरानी नाव पाई गई. आईसीजी बोर्डिंग टीम द्वारा जांच के दौरान नाव में 425 करोड़ रुपये की लगभग 61 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. चालक दल के साथ नाव को पकड़ लिया गया है. आगे की जांच के लिए आऱोपियों को ओखा लाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement