गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में लड़कों का रिजेक्टेड माल बता डाला.
गुरुवार को एक स्कूल प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची आनंदी बेन पटेल ने कहा कि यहां बेटियां आकर बोल गईं... आपको कहीं लगा कि बेटियां पीछे हैं? बेटियां आगे है और अब जो समय आएगा, मैं देख रही हूं कि पांच- सात साल के बाद भले ही लड़कियों की संख्या कम हो, उन्हें लड़कों के सेलेक्शन करने में तकलीफ नहीं आएगी. वो रिजेक्ट कर देंगी कि ये लड़का कम पढ़ा-लिखा है, इसलिए मुझे नहीं चाहिए.'
आनंदी बेन पटेल यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा, 'अब लड़कियां खुद से भी ज्यादा पढ़े लिखे लड़के को पसंद करेंगी. आज की लड़की पढ़ लिखकर जब तैयार होगी तो वो ऐसे कमजोर गंदे लड़कों को कभी पसंद नहीं करेंगी. एक तो लड़कियों की कमी है, ऐसे में रिजेक्टेड माल को वो कभी पसंद नहीं करेगी.'