
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब उनकी मतगणना की तैयारियां भी हो चुकी हैं. इसबार अलग ये है ये कि इस बार कोरोना गाइडलाइन का भी ख्याल रखकर मतगणना की जाएगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा और कांग्रेस के साथ चुनाव मैदान में उतरी अरविंद केजरीवाल की आप और ओवैसी की AIMIM को कितनी सीटें हाथ लगती हैं.
फिलहाल गुजरात के 6 महानगरों के 2276 उम्मीदवारों का भविष्य स्ट्रॉंग रूम में सील हो चुका है. आज सुबह 8 बजे काउंटिंग के लिए EVM खोले जाएंगे. गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में 21 फरवरी को वोटिंग हुई थी, जिसके बादअब 23 फरवरी यानी कल वोटों की गिनती होने जा रही है. नीचे सभी पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या की लिस्ट है:-

यहां ध्यान देने योग्य बात ये है कि गुजरात की 6 नगर निगमों की कुल 576 सीटों पर चुनाव लड़ा जा रहा है जिनमें से अहमदाबाद की नारायणपुरा सीट पर महिला उम्मीदवार बिंद्रा सूरती के सामने कोई उम्मीदवार न होने के कारण भाजपा ये सीट चुनाव पूरे होने से पहले ही जीत चुकी है. आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में पूरी दमखम लगाई है. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी कितनी सीटें जीतती है. बहरहाल काउंटिंग सेंटरों पर पुलिस तैनात है. कल सुबह से उम्मीदवारों का भविष्य EVM से निकलना शुरू हो जाएगा. भाजपा और कांग्रेस ने इस चुनाव को आगामी विधानसभा चुनावों को देखते इतना अधिक महत्व दिया है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे. वैसे ये जंग इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच ही नहीं है, बल्कि इस बार आम आदमी पार्टी और AIMIM भी इन बड़ी पार्टियों का गणित बिगाड़ सकती हैं.