scorecardresearch
 

राजकोट अग्निकांड में 3 किशोरियों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

गुजरात के राजकोट के नजदीक एक धार्मिक समारोह के दौरान आग लगने से तीन किशोरियों की मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए. यह घटना शुक्रवार रात राजकोट जिले के परनसला गांव के ‘राष्ट्र कथा शिविर’ में हुई.

Advertisement
X
राजकोट अग्निकांड में 3 किशोरियों की मौत
राजकोट अग्निकांड में 3 किशोरियों की मौत

गुजरात के राजकोट के नजदीक एक धार्मिक समारोह के दौरान आग लगने से तीन किशोरियों की मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए. यह घटना शुक्रवार रात राजकोट जिले के परनसला गांव के ‘राष्ट्र कथा शिविर’ में हुई. जिला क्लेक्टर विक्रांत पांडे ने बताया कि परिसर के महिला खंड में आग लगी और तेजी से फैली गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और दमकल कर्मचारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया है. राजकोट (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक अंतरिप सूद ने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाली सभी किशोरी हैं. उन्होंने बताया कि इसमें झुलसे करीब 15 लोगों को समीप के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Advertisement

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि सीएम रूपाणी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और राजकोट के क्लेक्टर को आग लगने की घटना की जांच करने का आदेश दिया है. शिविर का आयोजन आध्यात्मिक गुरु स्वामी धरमबंधुजी ने किया था. वो करीब 20 सालों से शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 10 दिवसीय समारोह के अंतिम दिन हुए इस हादसे पर उन्होंने दुख व्यक्त किया है.

इस समारोह में जानी-मानी शख्सियतें भी हिस्सा लेती हैं. इस साल गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने भी शिविर में शिरकत किया था.

Advertisement
Advertisement