scorecardresearch
 

गुजरात: एकता दिवस पर बोले अमित शाह- सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, जो सालों तक अलख जगाता है

शाह ने कहा, आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
X
अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का किया था ऐलान
  • सरदार पटेल की जयंती पर अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी

गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अमित शाह ने कहा, आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है'. 

शाह ने कहा, आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं.

आचार्य चाणक्य ने किया था देश को एकजुट
गृह मंत्री ने कहा, एक जमाने में आचार्य चाणक्य ने देश को एकजुट किया था. इसके सदियों बाद सरदार ने देश को एकजुट किया. इसी की वजह से आज देश विश्व में अपना स्थान पा पाया. अंग्रेजों के सामने व्यवहारिक पक्ष का नेतृत्व सरदार पटेल ने किया था. किसी भी बात को बेबाक तरीके से रखना पटेल के व्यक्तित्व में था. 

शाह ने कहा, सरदार पटेल की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है. आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है. केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है. राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैचू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है. 

Advertisement

सरदार साहब को भुलाने का प्रयास किया गया
अमित शाह ने कहा, सरदार साहब ने भारत को एक करने का काम किया मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरदार साहब को भुलाने का प्रयास किया गया. आजादी के बाद उनके योगदान को उचित सम्मान, उचित स्थान कभी नहीं मिला. न ही उन्हें भारत रत्न दिया गया, न उनको उचित सम्मान दिया गया मगर कहते हैं कि सूर्य को कोई कितनी देर तक अलग कर रख सकते हैं. आज सरदार साहब को भारत रत्न भी मिला है और विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा हम सबकी नजरों के सामने हैं. यह स्टैचू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश है कि भारत की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता. 

शाह ने कहा, इस जन सहयोग से बनी हुई मूर्ति इसका प्रतीक है कि आने वाली पीढ़ियों किस प्रकार से सरदार से प्रेरणा लेकर आगे जाना है. हमारी एकता को प्रदर्शित करते हुए रन फॉर यूनिटी भी उसी दिन शुरू होती है. सुबह एकता के लिए राष्ट्रीय एकता दौड़ में अपने आप को समर्पित करते हैं . यह आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. देश में प्राप्त की हुई सिद्धियों का गुणगान तो गाना है. मगर 100 साल बाद देश कहां होगा, उसका संकल्प भी आज की पीढ़ी को लेना है. 

Advertisement

शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि


इससे पहले सरदार पटेल की जयंती पर अमित शाह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. शाह ने कहा, मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है. अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं. 

 


उन्होंने कहा, सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया. 

पीएम की जगह अमित शाह हुए शामिल
केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस एकता परेड में शामिल हुए. एकता परेड में देश की सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के जरिए परेड हुई. साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरी अन्य फोर्सेज भी इस परेड में शामिल हुए. 

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, आधुनिक भारत के निर्माता भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर नमन एवं उनके स्मरण में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं. राष्ट्र की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने व देश के एकीकरण उनका योगदान अविस्मरणीय व पीढ़ियों तक के लिए प्रेरणादायी है. 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, मां भारती के अमर सपूत, आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, किसान हित चिंतक, भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष 'भारत रत्न' श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन.  'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में आपका विराट योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. 


 

Advertisement
Advertisement