scorecardresearch
 

गुजरात: राजकोट में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3

गुजरात के राजकोट में रविवार को 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पिछले हफ्ते, गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के राजकोट में रविवार को 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी. NCS ने ट्वीट किया, राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पिछले हफ्ते, गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे.

अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में गुरुवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे.

बता दें कि हैदराबाद में नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के सीस्मोलॉजी विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ एन पूर्ण चंद्र राव ने चेतावनी दी है कि भारत का उत्तराखंड इलाका और पश्चिमी नेपाल का हिस्सा जिस स्थिति में है ऐसे में वहां कभी भी तुर्की जैसा भूकंप आ सकता है. तुर्की में 7.8 मेग्नीट्यूड वाला भूकंप आया था जिसके चलते 45000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. 

डॉ राव के मुताबिक उत्तराखंड का खासकर हिमालयन इलाका जो कि पश्चिमी नेपाल से सटा हुआ है यह सीस्मिक जोन 4 की कैटेगरी में आता है. जमीन के भीतर हो रहे बदलाव के चलते ऐसा भूकंप आना तय है लेकिन इसकी तारीख या समय सीमा नहीं बताई जा सकती.

Advertisement

 

Earthquake: अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

Advertisement
Advertisement