scorecardresearch
 

साबरमती आश्रम का दीदार करेंगे ट्रंप, तोहफे में मिलेंगे किताब-पेंसिल और चरखा

24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंचेंगे. अहमदाबाद एरपोर्ट पर आने के बाद उनका ग्रैंड स्वागत किया जाएगा.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप जाएंगे साबरमती आश्रम
डोनाल्ड ट्रंप जाएंगे साबरमती आश्रम

  • 24 फरवरी से भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति
  • साबरमती आश्रम भी जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं. दो दिन के दौरे में डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान ट्रंप अहमदाबाद में साबरमती आश्रम भी जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साबरमती आश्रम में कई खास तोहफे भी दिए जाएंगे. ट्रस्टी अमृत मोदी का कहना है कि गांधी जी के इस आश्रम में जो भी वीआईपी विदेशी महेमान आता है, उसके लिए ये दौरा काफी यादगार रहता है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के इस दौरे को भी हमेशा के लिए यादगार बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची वो सबसे ताकतवर कार, जिसमें होता है ट्रंप के काफिले का रिमोट

साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप को बताया जाएगा कि चरखे से धागा कैसे बनता है. वहीं गांधी आश्रम ट्रस्ट की ओर से दिए जाने वाले तोहफों में गांधी का चरखा, गांधी की पेंसिल से बनी पोट्रेट तस्वीर और गांधी की 'मेरा जीवन मेरा संदेश' नाम की किताब शामिल है, जो डोनाल्ड ट्रंप को दी जाएगी.

Advertisement

गांधी आश्रम में उन्हें आश्रम ट्रस्ट के जरिए तोहफे दिए जाने को लेकर ट्रस्टी अमृत मोदी का कहना है कि चरखा इसलिए दिया जाएगा क्योंकि गांधीजी ने इसी चरखे से स्वावलंबन और देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की थी.

यह भी पढ़ें: भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप- मोदी को करता हूं पसंद , पर अभी नहीं कर सकता ट्रेड डील

24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंचेंगे. अहमदाबाद एरपोर्ट पर आने के बाद उनका ग्रैंड स्वागत किया जाएगा. इस दौरान शंखनाद, मटका नृत्य, ढोल नगाड़े और फूलों से उनका स्वागत किया जाएगा. ट्रंप जेसे ही प्लेन से बाहर आएंगे तो एक साथ 19 लोग शंखनाद से उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद 7 किलोमीटर का रोड शो होगा और ट्रंप गांधी आश्रम जाएंगे.

Advertisement
Advertisement