गुजरात के वडोदरा में Dominos पिज्जा के एक आउटलेट पर लिफ्ट टूट गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि लिफ्ट टूटने के बाद पांच लोग उसी में फंसे हुए थे जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया.
यह घटना वडोदरा के वाधोडिया रोड पर Dominos पिज्जा के आउटलेट पर हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेज की टीम ने वहां पहुंच कर लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि इससे पहले मुंबई के वर्ली में एक लिफ्ट में भी ऐसी दुर्घटना हुई थी. वर्ली के अविघना टावर इलाके में निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट गिर गई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली की एक लिफ्ट में भी ऐसा हादसा हुआ था.
दिल्ली के नारायणा इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. लिफ्ट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह गिर गई. इसी हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी जबकि 1 शख्स घायल हो गया था.
यह मामला दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आया था. जहां फेज 1 क्षेत्र में कारखाने की लिफ्ट खराब हो गई थी. दिल्ली में लिफ्ट हादसे में एक शख्स के घायल होने की भी खबर आई.