आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रविवार को गुजरात के सूरत जा रहे हैं. सूरत में वे सुबह सात बजे पहुंचेंगे, जिसके बाद चुने गए स्थानीय पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. करीब 12 बजे सिसोदिया एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे.
माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया सूरत में कुछ पाटीदार कारोबारियों को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करवाने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
दो दिन पहले ही मनीष सिसोदिया ने सूरत के दौरे की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी और फिर चार घंटे के बाद ही ट्वीट किया था कि तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वे अगले दिन नहीं जा पाएंगे. माना जा रहा था कि जो बड़े पाटीदार कारोबारी आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले थे, वे अपनी बात से मुकर गए थे, जिसके बाद अचानक ही मनीष सिसोदिया ने अपना दौरा रद्द कर दिया था. सिसोदिया एक बार फिर से रविवार को सूरत का दौरा करेंगे.
इसे भी क्लिक करें --- जानिए ऑक्सीजन संकट पर क्या कहती है ऑडिट रिपोर्ट, जिसे लेकर भिड़ गए BJP और केजरीवाल सरकार
आम आदमी पार्टी अब गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल भी गुजरात गए थे और स्थानीय पत्रकार ईसुदान गढवी को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाई थी.
मालूम है कि सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव में आम आदमी पार्टी 27 कॉरपोरेटरों के साथ शानदार शुरुआत की है. मनीष सिसोदिया अब जब सूरत का दौरा कर रहे हैं तो हर किसी की निगाहें इसी बात पर टिकी हुई हैं कि सूरत में पाटीदार समाज से आम आदमी पार्टी में कौन-कौन जुड़ रहा है.