scorecardresearch
 

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मेवाणी ने ट्वीट में बताया कि 'मेरे सहकर्मी कौशिक परमार ने अभी मुझे बताया कि कोई राजवीर मिश्रा का फोन था. उसने कहा कि तुम अगर जिग्नेश मेवाणी हो तो तुम्हें गोली मार दूंगा.'

Advertisement
X
जिग्नेश मेवाणी (फाइल फोटो)
जिग्नेश मेवाणी (फाइल फोटो)

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. जिग्नेश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जिग्नेश ने बताया कि आज फिर उसी नंबर से फोन आया जिसने बुधवार को गोली मारने की धमकी दी गई थी.

जिग्नेश ने बताया कि फोन पर उन्हें रवि पुजारी गैंग के जरिए जान से मारने कि धमकी दी गई है. बता दें कि इससे पहले बुधवार दोपहर फोन पर मेवानी के सहयोगी कौशिक परमार को धमकी मिली थी. परमार ने इस सिलसिले में बनासकांठा जिले के वडगाम में शिकायत दर्ज कराई.

मेवाणी ने ट्वीट में बताया कि 'मेरे सहकर्मी कौशिक परमार ने अभी मुझे बताया कि कोई राजवीर मिश्रा का फोन था. उसने कहा कि तुम अगर जिग्नेश मेवानी हो तो तुम्हें गोली मार दूंगा.' मेवाणी  ने यह आरोप भी लगाया कि फेसबुक और ट्विटर पर उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिलने के बावजूद गुजरात पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

जिग्नेश के लिए 'y' कैटेगरी की सुरक्षा की मांग

दलित नेता और वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब दलित एकता मंच ने जिग्नेश मेवाणी के लिए गुजरात सरकार और गुजरात डीजीपी से 'y' कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement
Advertisement