गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' का खतरा टल गया है, लेकिन प्रशासन अलर्ट पर है. इस बीच राज्य सरकार के मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने विवादित बयान दिया. अलर्ट के बाद भी सोमनाथ मंदिर को खोलने के सवाल पर भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने कहा कि ये कुदरती आफत है, कुदरत ही रोक सकती है, तो कुदरत को हम क्या रोकें.
गौरतलब है कि 'वायु' के कारण गुजरात में शासन- प्रशासन अलर्ट मोड में है. गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट के मुताबिक, अभी तक 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. गुरुवार को चक्रवात वायु से जुड़ी एक राहत वाली खबर आई. बताया जा रहा है कि अब इसका असर पूरे राज्य पर नहीं बल्कि तटीय इलाकों पर ही दिखाई देगा. खतरा कम होने के बावजूद प्रशासन सतर्क है. सबसे ज्यादा ध्यान सौराष्ट्र पर दिया जा रहा है.
दरअसल, 'वायु' के दस्तक देने से पहले ही बुधवार शाम से ही इसका असर दिखना शुरू हो गया था. समुद्र के पास के करीब 500 गांवों में पानी भर गया था. जिसकी वजह से लाखों लोगों को निकाला गया. गुजरात में प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने खाने के कई पैकेट भी तैयार किए हैं, अगर किसी को जरूरत पड़ती है. जिन लोगों को घरों से बाहर पहुंचाया गया है, उनके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है.