गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 183 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है. हालांकि राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 29 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि शेष 793 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं. साथ ही 78 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस ताजा लहर में अब तक राज्य में केवल एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है. गुजरात में सामने आ रहे सभी मामलों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की उप-प्रजातियां जैसे JN.1, LF.7, LF.7.9 और XFG पाई जा रही हैं. यह वेरिएंट्स आमतौर पर हल्के बुखार और खांसी जैसे लक्षण पैदा करते हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कुछ अहम सावधानियां बरतने की सलाह दी है. खांसी और सर्दी से ग्रस्त लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज़र के उपयोग की सिफारिश की गई है. इसके अलावा, पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त या कॉमॉर्बिडिटी वाले लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. लोगों से अपील की गई है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता बनाए रखें.