गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी के खिलाफ राज्य की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी.
प्रस्ताव के दौरान स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में बहस होगी, माना जा रहा है कि बहस हंगामेदार रहेगी.
गुजरात विधानसभा में स्पीकर की ओर से कांग्रेस के 3 विधायकों को मारपीट के आरोप के तहत 3 साल के लिए निलंबित किए जाने से यह विपक्षी दल बाद बेहद नाराज है और स्पीकर के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव रखा था. हालांकि सत्तारुढ़ बीजेपी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दे रही थी, लेकिन गुरुवार को प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा के लिए वक्त रखा गया है.
कांग्रेस की शिकायत है कि सदन में मारपीट को लेकर उसके 3 विधायकों को 3 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है जबकि संसदीय प्रकिया के मुताबिक स्पीकर किसी भी विधायक को 3 साल तक सदन से निलंबित करने का अधिकार नहीं है. स्पीकर किसी विधायक को ज्यादा से ज्यादा एक सत्र के लिए निलंबित कर सकता है.
कांग्रेस इस मामले को लगातार सदन में उठा रही है, और बीजेपी के साथ इस मुद्दे पर बातचीत भी हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी.
वडोदरा के राओपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए त्रिवेदी को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने सर्वसम्मति से स्पीकर चुना था, लेकिन नवगठित सदन के पहले ही सत्र में त्रिवेदी को हटाने के लिए कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पेश करने जा रही है. विपक्षी दल विधानसभा के नियमों के तहत यह अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है.