सूरत के कापोद्रा इलाके में सड़क पर चल रही एक कार में अचानक आग लग गई थी. कार में लगी आग ज्वालायें पूरी कार को अपनी चपेट में लेती उससे पहले कार चालक सुरक्षित कार से बाहर निकलने में सफल हो गया था.
सूरत के कापोद्रा इलाके में मंगलवार की सुबह एक कार में अचानक आग लग गई थी. कार में जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त कार चालक कार को सड़क पर चलाकर ले जा रहा था. कार में आग लगने की भनक आते ही कार चालक ने कार को सड़क के किनारे खड़ा किया और सुरक्षित बाहर निकल गया था. कार में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पा लिया था मगर उससे पहले कार जलकर स्वाहा हो गई थी. फ़िलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार सीएनजी चलित थी जिसमे लीकेज या शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई होगी.
सीएनजी पंप के ठीक सामने कार में लगी आग की वजह से यहां भय का माहौल खड़ा हो गया. देखते ही देखते अचानक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई. नजदीक ही सीएनजी पंप ओर पेट्रोल पंप होने की वजह से आग के डर के चलते सभी लोग पेट्रोल पंप से भाग गये. यहां तक कि जलती कार की वजह से कुछ घंटों के लिए पूरा रास्ता बंद कर दिया गया.