scorecardresearch
 

वडोदरा पुलिस का ऐलान, थाने में शॉर्ट्स पहनकर ना आएं महिलाएं-पुरुष

वडोदरा पुलिस के जेपी पुलिस स्टेशन के बाहर थाना प्रभारी ने एक नोटिस लगवा दिया है जिसमें लिखा गया है कि आप शॉर्ट्स पहनकर पुलिस स्टेशन में नहीं आ पाएंगे. चिलचिलाती धूप में अक्सर लोग शॉर्ट्स पहनकर पुलिस स्टेशन में आ जाते हैं.

Advertisement
X
पुलिस स्टेशन के बाहर नोटिस चिपकाया गया है
पुलिस स्टेशन के बाहर नोटिस चिपकाया गया है

आपने अब तक कई मंदिरों में यह निर्देश लिखा देखा होगा कि यहां पूरे व सही कपड़े पहनकर आएं लेकिन अगर आपको ऐसा निर्देश किसी पुलिस स्टेशन के बाहर लगा दिखे तो? जाहिर है आपको भी हैरानी होगी लेकिन ऐसा हुआ है गुजरात में. गुजरात के वडोदरा पुलिस स्टेशन ने एक ऐसा आदेश जारी किया है जिसे सुनकर कोई ही हैरान रह जाए. पुलिस स्टेशन के बाहर नोटिस चिपकाया गया है जिसके मुताबिक शॉर्ट्स (हाफ पेंट) पहनकर पुलिस स्टेशन में आने की अनुमति नहीं होगी.

वडोदरा पुलिस के जेपी पुलिस स्टेशन के बाहर थाना प्रभारी ने एक नोटिस लगवा दिया है जिसमें लिखा गया है कि आप शॉर्ट्स पहनकर पुलिस स्टेशन में नहीं आ पाएंगे. चिलचिलाती धूप में अक्सर लोग शॉर्ट्स पहनकर पुलिस स्टेशन में आ जाते हैं, पुलिस का मानना है कि इसके चलते वहां काम करने वाली महिला पुलिसकर्मी असहज महसूस करती हैं.

Advertisement

दरअसल, दिलचस्प बात ये है कि इस थाने में पुरुष पुलिसकर्मी के मुकाबले महिला पुलिसकर्मियों की तादाद काफी ज्यादा है. नजदीक के लोग शिकायत दर्ज करवाने अक्सर शॉर्टस जैसी चीजे पहनकर पुलिस स्टेशन पहुंच जाते हैं, ऐसे में वहां कि महिला पुलिसकर्मी असहज महसूस होती है.

वडोदरा पुलिस के इस नोटिस के वजह से कई लोग हैरान हैं तो दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर आम आदमी को डिसेंट दिखना भी जरूरी है. आम आदमी पुलिस को यूनिफॉर्म में देखना चाहता है, अच्छी तरह से बर्ताव करते देखना चाहता है तो ऐसे में पुलिस भी उनसे सही कपड़े पहनने को उम्मीद क्यों नही कर सकती? गौरतलब है कि वडोदरा पुलिस इनोवेटिव आइडिया के लिए मशहूर है लेकिन इस सूचना की वजह से उनकी किरकिरी भी काफी हो रही है.

Advertisement
Advertisement