गुजरात के सुरेंद्रनगर में बीजेपी के राज्यसभा सांसद शंकरभाई वेगड़ को मंच पर सरेआम चांटा मारा गया. वेगड़ यहां मालधारी समाज के सामूहिक शादी कार्यक्रम में शरीक हो रहे थे.
मंच पर रसीद थप्पड़
जैसे ही वो मंच पर भाषण देने पहुंचे एक शख्स स्टेज पर चढ़ा और उन्हें चांटा रसीद कर दिया. घटना के वक्त बीजेपी के कई दूसरे आला नेता मंच पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि चांटा मारने वाले शख्स सुरेंद्रनगर जिले के थान का रहने वाला है.
घटना की वजह साफ नहीं
अभी तक उसकी हरकत की वजह पता नहीं चल पाई है, ना ही कोई शिकायत दर्ज हुई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वेगड़ पार्टी की अंदरूनी सियासत का शिकार बने हैं.