यूपी के बीएसपी विधायक धनंजय सिंह नौकरानी की हत्या के मामले में अपनी पत्नी समेत गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं गुजरात के एक बीजेपी सांसद को भी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को बीजेपी सांसद दीनू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया. वह गुजरात के जूनागढ़ से सांसद हैं.
इस हत्याकांड में उनके भतीजे शिवा समेत 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया चुका है. जूनागढ़ के गिर के जंगलों में अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता जेठवा की 20 जुलाई, 2010 को गुजरात हाई कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बीजेपी सांसद सोलंकी सीबीआइ के समन पर नई दिल्ली पहुंचे और दिन भर चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि वह सीबीआई के सवालों का उचित जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया गया.
हालांकि गुजरात पुलिस उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे चुकी है. लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए सीबीआइ को जांच सौंप दी थी. हाई कोर्ट के निर्देश पर ही सीबीआई ने सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.