scorecardresearch
 

गुजरात: एटीएस के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया होम क्वारनटीन

गुजरात एटीएस ने हाल ही में बीजेपी नेता गोरधन झडफिया को मारने आए शार्प शूटर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट में पेशी से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव आया था और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Advertisement
X
गुजरात एटीएस की गिरफ्त में शार्प शूटर (फोटो- PTI)
गुजरात एटीएस की गिरफ्त में शार्प शूटर (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात एटीएस के 11 पुलिसकर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को होम क्वारनटीन किया गया
  • गोरधन झडफिया की हत्या की सुपारी छोटा शकील ने दी थी

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात में भी कोरोना की चपेट कई वीआईपी आ गए हैं. अब गुजरात एटीएस के 11 पुलिसकर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी 11 पुलिसकर्मियों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है. कोरोना संक्रमितों की सूची में पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर तक का नाम शामिल है.

दरअसल गुजरात एटीएस ने हाल ही में बीजेपी नेता गोरधन झडफिया को मारने आए शार्प शूटर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट में पेशी से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव आया था और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शार्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारनटीन कर दिया गया था. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत सामने आई थी.

40 लोगों को किया गया था होम क्वारनटीन

गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने 19 अगस्त को बीजेपी नेता गोरधन झडफिया की हत्या के लिए आए शार्पशूटर को अहमदाबाद के विनस होटल से गिरफ्तार किया था. गोरधन झडफिया की हत्या की साजिश और सुपारी दाऊद इब्राहिम के इशारे पर छोटा शकिल ने दी थी. 

Advertisement

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल में देर रात छापा मारकर इरफान शेख नाम के शार्पशूटर को पकड़ लिया था. गौरतलब है कि इरफान को पकड़ने के लिए पूरी एटीएस की टीम और क्राइम ब्रांच लगी हुई थी. इरफान ने शेख ने पुलिस की टीम पर फायरिंग भी की थी. ऐसे में इरफान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद क्राइम ब्रांच और एटीएस के 40 कर्मियों को होम क्वारनटीन कर दिया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement