scorecardresearch
 

अहमदाबाद के दौरे पर अमित शाह, लोगों को घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखने का आदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के अहमदाबाद के अपने दौरे पर हैं. पुलिस ने शाह के आज के दौरे से पहले वेजलपुर की कुछ सोसाइटी के लोगों को घर के खिड़की और दरवाजे बंद रखने का आदेश दिया.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह अहमदाबाद के दौरे पर
  • पुलिस ने घर के दरवाजे-बंद रखने का दिया आदेश
  • सिक्योरिटी के चलते दिया आदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के अहमदाबाद के अपने दौरे पर हैं. पुलिस ने शाह के आज के दौरे से पहले वेजलपुर की कुछ सोसाइटी के लोगों को घर के खिड़की और दरवाजे बंद रखने का आदेश दिया. अमित शाह वेजलपुर के इन इलाकों में हाल ही में नए बनाए गए पार्टी प्लॉट और कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने सोसाइटी के चेयरमैन को लिखे एक लेटर के जरिए कहा है कि जिस कम्युनिटी हॉल में गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन कर रहे हैं, उसके रास्ते में आने वाले खिड़की और दरवाजों को बंद रखा जाए. 

पुलिस के आदेश देने के बाद यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने वेजलपुर में आई स्वामीनारायण और स्वाति अपार्टमेंट समेत कई सोसाइटीज के चेयरमैन को लेटर लिखते हुए कहा है कि अमित शाह के पास जेड प्लस सिक्योरिटी है और वे वीआईपी हैं. ऐसे में उनके यहां पर आने की वजह से घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखी जानी चाहिए. हालांकि, खिड़की-दरवाजों को बंद नहीं रखने पर किसी भी तरह के एक्शन करने की बात नहीं की गई है. 

पुलिस ने सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:01 बजे तक खिड़की दरवाजे बंद रखने का आदेश दिया. बता दें कि अमित शाह ने रविवार को पूरा दिन अपने चुनावी क्षेत्र के कई इलाकों में अलग-अलग विकास के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण के सिलसिले में दौरा किया. साथ ही उनके सहकारिता विभाग का भी आज पहला कार्यक्रम शाम 4:00 बजे हुआ.

Advertisement

पुलिस अधिकारी एल.टी. ओडेदरा ने बताया कि हमने सोसाइटी के लोगों से विनती की है कि वे घर की खिड़की और दरवाजे बंद रखें. जब भी इस तरीके के वीआईपी-मूवमेंट होती हैं, तब हम लोगों से विनती करते हैं और उनसे सहयोग की अपेक्षा की जाती है. उन्होंने आगे बताया, ''अगर खिड़की दरवाजे खुले रहते हैं तो वीआईपी मूवमेंट में सुरक्षा को लेकर दिक्कत हो सकती है.''

 

Advertisement
Advertisement