scorecardresearch
 

युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावक चिंतित, सरकार से लगाई गुहार

वडोदरा से कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गए हुए हैं. ये बच्चे खासकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं. अब इन बच्चों के माता-पिता को चिंता है कि यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के चलते, उनके बच्चे किस तरह घर वापस आएंगे.

Advertisement
X
दिसंबर 2021 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी आस्था
दिसंबर 2021 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी आस्था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वडोदरा से करीब 100 छात्र युक्रेन में पढ़ रहे हैं
  • अभिभावकों ने की एयरलिफ्ट कर जल्द से जल्द स्वदेश लाने की मांग

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका से भारत के लोग भी परेशान हैं. दरअसल, गुजरात के करीब 600 से अधिक अभिभावकों को इस बात की चिंता है कि अगर हालात बिगड़े तो यूक्रेन में पढ़ने गए उनके बच्चे किस तरह घर वापस लौटेंगे. इसी चिंता के चलते, वडोदरा के रहने वाले कुछ अभिभावक गुजरात सरकार के राजस्व मंत्री से मिलने पहुंचे. इन अभिभावकों ने मांग की है कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले उनके बच्चों को सरकार सुरक्षित वापस भारत लाए. 

वडोदरा के ओल्ड पादरा रोड पर रहने वाले बिजनेसमेन अरविंद सिंधा ने अपनी बेटी आस्था को डॉक्टर बनाने के लिए उसे यूक्रेन भेजा था. 19 साल की आस्था पिछले दिसम्बर यूक्रेन गई थी. वह वहां हॉस्टल में रहती है और मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. आस्था यूक्रेन की Bukovinian State Medical University में पढ़ रही है. हालांकि, अभी तो वहां पर ऑनलाइन क्लास चल रही हैं, लेकिन यूक्रेन में रह कर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स में डर का माहौल है.  

बच्चों को वापस लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार

16 तारीख को वहां युद्ध होने की आशंका जताई गई है, इसलिए यहां गुजरात में उनके माता-पिता काफी चिंतित हैं. आस्था के पिता अरविन्द सिन्धा रोज अपनी बेटी से बात करते हैं और उसको जल्द ही वापस लाने का भरोसा देते है. उन्होंने यहां गुजरात सरकार से भी बिनती की है कि बच्चों को सही सलामत वापस लाया जाए. उनको भरोसा है कि सरकार उनकी बात मानकर बच्चों को इंडिया वापस ले आएगी. 

Advertisement

वडोदरा से करीब 100 छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे हैं

वडोदरा से कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गए हुए हैं. ये बच्चे खासकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं. वडोदरा जिले से ही करीब 100 छात्र वहां पढ़ रहे हैं. जिनके माता-पिता फिलहाल परेशान हैं. बच्चों के माता-पिता उनके संपर्क में हैं, लेकिन मांग कर रहे हैं कि उन्हें एयरलिफ्ट कर जल्द से जल्द स्वदेश लाया जाए.

बच्चों को वापस लाने के लिए उन्होंने गुजरात सरकार के राजस्व मंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ मुलाकात भी की है. यूक्रेन में फंसे इन छात्रों के वापस भारत लाने के लिए गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री जीतु वाधा का कहना है कि वे लगातार केन्द्र सरकार और मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर के साथ बातचीत कर रहे हैं. 


 

Advertisement
Advertisement