अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया. मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है. अमेरिका ने अपने एक्शन में आईएसआईए को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया.
पाकिस्तान का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है. अमेरिका और भारत आतंकवादियों को रोकने और उनकी विचारधारा से लड़ने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
US President Donald Trump: Our relationship with Pakistan is a very good one. Thanks to these efforts we are beginning to see signs of big progress with Pakistan & we are hopeful for reduced tensions, greater stability & the future of harmony for all of the nations of South Asia. https://t.co/ToVlATFyzl
— ANI (@ANI) February 24, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद पाकिस्तान सीमा पर संचालित होने वाले आतंकी संगठन और आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए पाकिस्तान पर हमने दबाव बनाया है. इसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
America loves India, America respects India and America will always be faithful and loyal friends to the Indian people: President @realDonaldTrump #NamasteTrump pic.twitter.com/H8Aw8HZ4VP
— BJP (@BJP4India) February 24, 2020
पाकिस्तान की तारीफ भी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. इन प्रयासों के लिए धन्यवाद. हम पाकिस्तान के साथ बड़ी प्रगति के संकेत देखने लगे हैं और हम तनाव कम करने, स्थिरता लाने और दक्षिण एशिया के सभी देशों के बीच सद्भाव के भविष्य के लिए आशान्वित हैं.
#WATCH Gujarat: US President Donald Trump speaks about PM Narendra Modi during #NamasteyTrump event at Motera Stadium. He says, "...PM Modi started out as a 'tea wallah', he worked as a tea seller. Everybody loves him but I will tell you this, he is very tough..." #TrumpInIndia pic.twitter.com/rdrl3wqhdB
— ANI (@ANI) February 24, 2020
PM मोदी को बताया सच्चा दोस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के बड़े चैंपियन को हृदय से आभार जताते हुए शुरुआत करता हूं, जो दिन रात अपने देश के लिए काम करने में जुटे रहते हैं. पीएम मोदी को सच्चा दोस्त बताते हुए मैं गर्व महसूस करता हूं.