scorecardresearch
 

मोटेरा में बोले ट्रंप- हमने PAK पर बनाया आतंक पर एक्शन के लिए दबाव

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है.

Advertisement
X
नमस्ते ट्रंप इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
नमस्ते ट्रंप इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

  • ट्रंप बोले- आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा
  • डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ भी की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया. मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है. अमेरिका ने अपने एक्शन में आईएसआईए को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया.

पाकिस्तान का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है. अमेरिका और भारत आतंकवादियों को रोकने और उनकी विचारधारा से लड़ने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद पाकिस्तान सीमा पर संचालित होने वाले आतंकी संगठन और आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए पाकिस्तान पर हमने दबाव बनाया है. इसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

पाकिस्तान की तारीफ भी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. इन प्रयासों के लिए धन्यवाद. हम पाकिस्तान के साथ बड़ी प्रगति के संकेत देखने लगे हैं और हम तनाव कम करने, स्थिरता लाने और दक्षिण एशिया के सभी देशों के बीच सद्भाव के भविष्य के लिए आशान्वित हैं.

PM मोदी को बताया सच्चा दोस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के बड़े चैंपियन को हृदय से आभार जताते हुए शुरुआत करता हूं, जो दिन रात अपने देश के लिए काम करने में जुटे रहते हैं. पीएम मोदी को सच्चा दोस्त बताते हुए मैं गर्व महसूस करता हूं.

Advertisement
Advertisement