scorecardresearch
 

अहमदाबादः कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, आधार कार्ड मान्य नहीं

अहमदाबाद नगर निगम की ओर से कहा गया कि जो लोग कोरोना वैक्सीन सर्वे में हिस्सा नहीं ले पाए हैं, ऐसे लोग वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए कोई भी नागरिक अपना चुनाव कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड की फोटो आईडी के साथ रख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

Advertisement
X
अहमदाबाद में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी (सांकेतिक-एपी)
अहमदाबाद में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी (सांकेतिक-एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 60 साल से ऊपर के लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा रहा निगम
  • वैक्सीन सर्वे में हिस्सा नहीं लेने वाले ही करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
  • ड्राइविंग और पैन कार्ड वैलिड लेकिन आधार को मान्यता नहीं

कोरोना महामारी से बचने के लिए देशभर में वैक्सीन को लेकर तैयारी जारी है. माना जा रहा है कि नए साल में देश में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी और टीकाकरण के लिए प्रशासन की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड को मान्यता नहीं दी गई है. 

अहमदाबाद नगर निगम (AMC) जहां घर-घर अपनी टीम भेजकर 60 साल से उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा रहा है, वहीं अब नगर निगम के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया को शुरू कर दिया गया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए अहमदाबाद नगर निगम की ओर से कहा गया कि जो लोग कोरोना वैक्सीन सर्वे में हिस्सा नहीं ले पाए हैं, ऐसे लोग वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए कोई भी नागरिक अपना चुनाव कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड की फोटो आईडी के साथ रख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. हालांकि इस पूरी प्रकिया में आधार कार्ड को मान्यता नहीं दी गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

जो लोग अहमदाबाद नगर निगम में वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वो www.ahmedabadcity.gov.in में कोविड-19 वैक्सीन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यहां पर फॉर्म है जिसे भरना अनिवार्य है. इसे भरने पर वैक्सीन के लिए मान्य माना जाएगा.

Advertisement

निगम के जरिए यह भी कहा गया है कि ये रजिस्ट्रेशन सिर्फ उन लोगों के लिए जिन्होंने वैक्सीनेशन सर्वे में हिस्सा नहीं लिया था, या उनका नाम रजिस्टर नहीं हुआ है. 

साथ ही अहमदाबाद नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि 50 साल से ज्यादा और डाइबिटीज और किडनी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का रजिस्ट्रेशन सर्वे में नहीं हुआ है तो वो तुंरत करवाएं. ऐसे लोगों का नजदीकी शहरी स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन होगा ताकि ऐसे लोगों का नाम वैक्सीन के लिए तैयार की जाने वाली लिस्ट में शामिल किया जा सके.


 

Advertisement
Advertisement