अहमदाबाद के शिवरंजनी क्रॉस रोड पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार को ड्राइव कर रहे ड्राइवर ने देर रात बीआरटीएस के फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ा दी. सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था और काफी तेज गाड़ी चला रहा था.
तेज रफ्तार कार पर ड्राइवर अनियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क किनारे सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने हादसे के बाद कार को पलट दिया.