सलमान की जिंदगी का शायद ये सबसे अलग जुम्मा था. इस जुम्मे में सस्पेंस था. सस्पेंस इस बात को लेकर की क्या सलमान को जमानत मिलेगी या नहीं. लेकिन इस सस्पेंस में ड्रामा उस वक्त जुड़ गया जब सलमान के एक फैन ने हाईकोर्ट में खुदकुशी करने की कोशिश की.