बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार सबसे हटकर होता है. हाल में मोदी ने चाय के जरिए लोगों के दिल में जगह बनाने की कोशिश की. अब मोदी की महिला ब्रिगेड और युवा मोर्चा ने उनके इस तरीके को एक कदम आगे बढ़ाया है.
अब चलती ट्रेनों में चाय पर चर्चा करके अन्य राज्यों में रहने वाले यात्रियों को मोदी के विकास का संदेश देकर लुभाने की कोशिश की जा रही है.
यूं तो बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने पिछले एक साल से अपने 'मिशन दिल्ली' की शुरुआत कर दी थी. लेकिन, चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मोदी के मिशन को अब उनकी महिला ब्रिगेड और युवा मोर्चा आगे बढ़ा रही हैं. हमेशा अनोखे तरीको को अपनाकर लोगों तक अपनी बात रखने वाले मोदी ने बचपन में चाय बेचने की बात को चुनावी माहौल में भुनाने का प्रयास किया.
महिला ब्रिगेड व युवा मोर्चा ने गुजरात से अन्य राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में चाय पर चर्चा की शुरुआत की है. इतना ही नहीं, महिला ब्रिगेड की सदस्य महिला यात्रियों के हाथों में मेहंदी से कमल बनाती हैं, तो युवा पुरुष यात्रियों को मोदी के विकास का संदेश दे रहे हैं. सोमवार को बीजेपी की महिला विधायक की अगुवाई में इस मिशन की शुरुआत हुई.
इस मिशन का मकसद है कि चुनाव से पहले अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोगों को गुजरात के विकास और उस विकास के पीछे मोदी की सोच बताना है. भ्रष्टाचार और महंगाई की मार झेल रहे लोग गुजरात में विकास की बातों प्रभावित हैं. कई यात्री मोदी के मिशन को सफल देखना चाहते हैं. लोग बीजेपी के प्रचार के इस अनोखे तरीके से उतने ही प्रभावित हैं.
बहरहाल, चुनाव के समय हर किसी तक अपनी बात पहुंचाने का यह तरीका कितना कामयाब होगा, यह तो लोकसभा चुनाव के नतीजे ही बताएंगे. लेकिन यह कोशिश अपने आप में अनोखी जरूर है.