गुजरात में जामनगर के पास भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर टकरा गए. इस हादसे में वायुसेना के 9 जवानों की मौत हो गई है. गौरतलब है कि जामनगर में वायुसेना का अभ्यास चल रहा है.
हादसा सरमत गांव के पास हुआ. अभ्यास में भाग ले रहे दोनों MI-17 हेलीकॉप्टर हवा में ही टकरा गए जिसके बाद ये हदासा हुआ. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
भारत ने रूस के साथ 2008 में हेलीकॉप्टर सौदा किया था जिसके तहत इसे 80 एमआई-17 हेलीकॉप्टर मिलने हैं. इनमें से अबत क 20 हेलीकॉप्टर भारत को मिल चुके हैं. इनकी पहली खेप सितंबर 2011 में भारत को हासिल हुई थी.
वायुसेना अधिकारियों के अनुसार एमआई-17वी 5 हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक वैमानिकी, मौसम का मिजाज पढ़ने वाला अपना रडार, ग्लास कॉकपिट से लैस है. साथ ही इसे उड़ाने वाले पायलट रात में देख सकें इसके लिए आधुनिक चश्मों का भी इंतजाम है. वायुसेना ने 1954 में एमआइ-17 हेलीकॉप्टर लिए थे और 2008 में इनका उन्नत संस्करण खरीदने का सौदा हुआ था.
गौरतलब है कि गुजरात में पिछले दो दिनों में यह दूसरी हेलीकॉप्टर दुर्घटना है. बुधवार को गुजरात के ही गोधरा में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू बाल-बाल बच गए थे. गोधरा मे उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया लेकिन इस हादसे में उन्हें कुछ भी नहीं हुआ. दस सकेंड के भीतर हुए इस हादसे में आसाराम बापू का हेलीकॉप्टर जिस तरह से जमीन पर गिरा उसमें किसी के भी बचने की गुंजाइश नहीं के बराबर होती है लेकिन आसाराम बापू और उनके साथ पांच अन्य सहयोगियों को भी कुछ नहीं हुआ.