scorecardresearch
 

अहमदाबाद के 250 छापाखानों से रोक हटायी गयी

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को छपाई संबंधी स्‍पष्‍टीकरण नहीं देने के कारण अहमदाबाद के 272 छापेखानों को बंद कर दिया था, जिसमें से करीब 250 पर से शनिवार को रोक हटा ली गई है.

Advertisement
X
गुजरात
गुजरात

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को छपाई संबंधी स्‍पष्‍टीकरण नहीं देने के कारण अहमदाबाद के 272 छापेखानों को बंद कर दिया था, जिसमें से करीब 250 पर से शनिवार को रोक हटा ली गई है. निर्देशों के अनुपालन के बाद शनिवार को उन पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया.

जिलाधिकारी एवं मुख्य जिला चुनाव अधिकारी विजय नेहरा ने पत्रकारों को बताया, 'करीब सभी छापेखानों ने अपना छपाई संबंधी स्पष्टीकरण दे दिया है, जिसके बाद उन्हें फिर से चालू करने का आदेश जारी कर दिया गया.' उन्होंने बताया, कि चुनाव संबंधी तिथियों की घोषणा के बाद मानक आचार संहिता के तहत सभी छपाईखानों को अपना छपाई संबंधी स्पष्टीकरण देना आवश्यक है.

Advertisement
Advertisement