गुजरात के वडोदरा में बुधवार तड़के दो इमारतें गिर गईं. अभी तक मलबे से 11 शव निकाले जा चुके हैं. चार लोगों को बचाने में भी राहतकर्मी कामयाब रहे
हैं. स्थानीय डीएम के मुताबिक, मलबे में अब भी करीब 5-10 लोग दबे हो सकते हैं.
वडोदरा कलाली अटलाडरा इलाके में दोनों इमारतें गिरीं. हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ. यह इमारतें वडोदरा अर्बन डेवलपमेंट निगम द्वारा बनाई गई हैं.
मलबे से आठ लोगों को निकाला जा चुका है. गुजरात सरकार के मंत्री नितिन पटेल और सौरव पटेल घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे.
घायलों को वडोदरा के सयाराजी रॉव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच चुकी हैं और भरूच फायर ब्रिगेड टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है. मोदी ने हादसे में मरने वालों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है, इसके अलावा इस मामले में जांच के भी आदेश दे दिए हैं.
इससे पहले मोदी ने सुबह करीब 7 बजकर 11 मिनट पर ट्वीट किया था, 'दो इमारतों के गिरने की घटना के बारे में सुना, राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है. मेरे नेता नितिनभाई वहां पहुंचने वाले हैं.'