scorecardresearch
 

राजकोट में 10 दिन की बच्ची को मिला पैन कार्ड, बना नया रिकॉर्ड

गुजरात के राजकोट में 10 दिनों की एक बच्ची के नाम पैन कार्ड बना है. वह देश में सबसे कम उम्र की पैन कार्ड धारक बन गई है.

Advertisement
X
पैन कार्ड की Symbolic Image
पैन कार्ड की Symbolic Image

गुजरात के राजकोट में 10 दिनों की एक बच्ची के नाम पैन कार्ड बना है. वह देश में सबसे कम उम्र की पैन कार्ड धारक बन गई है.

बच्ची के पिता अपूर्व मोदी और मांग आशिनबेन मोदी के अनुसार उनकी बेटी के नाम का पैन कार्ड नंबर मिला है. बच्ची बीते 21 अक्‍टूबर को पैदा हुई थी. उसका नाम 'आहना मोदी' रखा गया है.

अपूर्व मोदी ने कहा, ‘मैं अपनी बच्ची को कुछ खास तोहफा देना चाहता था. राजकोट नगर निगम के अधिकारियों ने जल्द से जल्द बर्थ सर्टिफिकेट हासिल करने में मेरी मदद की.’ बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर पैन कार्ड के लिए आवेदन किया गया.

Advertisement
Advertisement