scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात

गुजरात: 600 एकड़ जमीन...1 महीने का उत्सव और स्वामी महाराज की जयंती, तस्वीरों में देखें तैयारी

स्वामी महाराज की जयंती
  • 1/6

गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय के बीएपीएस समुदाय के द्वारा प्रमुख स्वामी महाराज की जयंती मनाने की तैयारी की जा रही है. 14 दिसंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर पहुंच रहे हैं.

स्वामी महाराज की जयंती
  • 2/6

15 दिसंबर से शुरू हो रहे इस महोत्सव में पीएम मोदी के अलावा विदेश से आए कई वीआईपी भी शामिल होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
 

स्वामी महाराज की जयंती
  • 3/6

बड़ी बात ये है कि उत्सव स्थल 600 एकड़ में बनाया गया है. इसमें भी सबसे ज्यादा जगह प्रमुख स्वामी महाराज नगर को दी गई है. वहां भी कई आकर्षक चीजें शामिल हैं, जिसमें अक्षरधाम की ज्वलंत प्रतिकृति की सबसे ज्यादा चर्चा है.

Advertisement
स्वामी महाराज की जयंती
  • 4/6

इसके अलावा संतद्वार में आदिशंकराचार्यजी, तुलसीदासजी, स्वामी विवेकानंदजी, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर जैसे कई महान पुरुषों की 28 प्रतिमाएं लगाई गई हैं.

स्वामी महाराज की जयंती
  • 5/6

यहां 116 फीट लंबे और 38 फीट उंचे 6 कलात्मक भव्य प्रवेशद्वार मेहमानों का स्वागत करेंगे. वहीं प्रत्येक  प्रवेशद्वार  के  पास  प्रमुखस्वामी  महाराज  के  जीवन  और  कार्य  का चित्रात्मक परिचय भी देखने को मिल जाएगा.

स्वामी महाराज की जयंती
  • 6/6

उत्सव में अध्यात्म पर फोकस तो रहेगा ही, इसके साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी मंथन होगा. बताया जा रहा है कि स्थल पर नारी उत्कर्ष मंडप बनाए जा रहे हैं जहां पर कई तरह की महिला सभा होने वाली हैं.
 

Advertisement
Advertisement